रायपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दयानंद मीडिया से चर्चा करते हुए। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे की विशेष तैयारी।
रायपुर। दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने रायपुर स्टेशन पर मीडिया से चर्चा में बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष क्राउड मैनेजमेंट, स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया, खानपान और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
रायपुर स्टेशन पर लगभग 6000 वर्गमीटर का विशाल होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जिसमें 600 चेयर, सीसीटीवी, एयर कूलर और प्रकाश व्यवस्था की सुविधा है। इसी प्रकार दुर्ग, भाटापारा और भिलाई पावर हाउस स्टेशनों पर भी ठहराव क्षेत्र विकसित किए गए हैं।
यात्रियों के लिए तीन विशेष ट्रेनें (दुर्ग–पटना, दुर्ग–सुल्तानपुर, दुर्ग–निजामुद्दीन) चलाई गई हैं, साथ ही अन्य 8 स्पेशल ट्रेनें मंडल से गुजरेंगी। एम्बुलेंस, मेडिकल रूम, पेयजल, खानपान, टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र और बैटरी कार सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
सुरक्षा हेतु अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल, सीसीटीवी और स्कैनर लगाए गए हैं। मंडल के अधिकारी लगातार भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधा की निगरानी कर रहे हैं ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम रहे।


